trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02807420
Home >>दिल्ली/एनसीआर फतेहाबाद

Haryana News: आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे हरियाणा में करेंगे चक्का जाम- रोडवेज कर्मचारी

फतेहाबाद, सिरसा और हिसार से रोडवेज की सेवा बंद होने के कारण पंजाब और राजस्थान से सीधा संपर्क कट गया है. इस स्थिति के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है. सिरसा रोडवेज कर्मचारियों ने भी गुस्से में आकर चक्का जाम किया और रोडवेज परिसर में धरना दिया.

Advertisement
Haryana News: आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे हरियाणा में करेंगे चक्का जाम- रोडवेज कर्मचारी
Deepak Yadav|Updated: Jun 19, 2025, 01:03 PM IST
Share

Haryana Roadways: आज फतेहाबाद में रोडवेज कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें हिसार और सिरसा डिपो की बसों के चक्का जाम का एलान किया गया. रोडवेज यूनियन के संयुक्त मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि गुरुवार रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शुक्रवार से पूरे प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा. यह फैसला रोडवेज वर्कशॉप के बाहर दो दिनों से चल रहे धरने के बाद लिया गया.

यह मामला तब शुरू हुआ जब एक रोडवेज परिचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इस घटना के बाद परिचालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. कर्मचारियों ने बताया कि यह आंदोलन केवल उनकी मांगों के लिए नहीं, बल्कि उस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए है. कर्मचारी नेताओं ने शासन-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी करने में देरी करने पर वे पूरे हरियाणा में चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे.  

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के होटल में देह व्यापार का भंड़ाफोड़, वॉट्सऐप के जरिए चल रही थी डील

फतेहाबाद, सिरसा और हिसार से रोडवेज की सेवा बंद होने के कारण पंजाब और राजस्थान से सीधा संपर्क कट गया है. इस स्थिति के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है. सिरसा रोडवेज कर्मचारियों ने भी गुस्से में आकर चक्का जाम किया और रोडवेज परिसर में धरना दिया. वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी नेता चमन लाल और सुरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब 16 जून को हरिद्वार से फतेहाबाद के लिए आ रही बस में कुछ सवारियों ने टिकट नहीं लिया. इसी के चलते हाथापाई हुई और रोडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट की गई.

घायल कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे आगे बड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम करने के लिए तैयार हैं.

Input: Ajay Mehta

Read More
{}{}