trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02698102
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने पहली बार शुरू किया QR कोड के माध्यम से फीडबैक सिस्टम

Gurugram Police: अब गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली को फीडबैक के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की मानें तो गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में QR कोड लगाए जाएंगे, जिसको स्कैन करके थाने में आने वाले विजिटर्स पुलिस के कार्यों की रेटिंग और अपने सुझाव डिजिटल रूप से साझा कर सकेंगे.

Advertisement
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने पहली बार शुरू किया QR कोड के माध्यम से फीडबैक सिस्टम
Zee Media Bureau|Updated: Mar 28, 2025, 08:14 PM IST
Share

Gurugram News: अब गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली को फीडबैक के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब QR कोड के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस के जवानों और थानों के प्रति फीडबैक दिया जाएगा. आज पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने QR कोड के माध्यम से फीडबैक देने की शुरुआत सदर थाने से की है. यहां आयोजित कार्यक्रम में इसकी विधिवत शुरुआत की गई.

कैसे काम करेगा QR कोड
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की मानें तो गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में QR कोड लगाए जाएंगे, जिसको स्कैन करके थाने में आने वाले विजिटर्स पुलिस के कार्यों की रेटिंग और अपने सुझाव डिजिटल रूप से साझा कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. जब कोई व्यक्ति पुलिस कार्यशैली के बारे में अपना फीडबैक देने के लिए थाने में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तो ऑनलाइन एक पेज खुल जाएगा, जिसमें 1 से 5 स्टार के माध्यम से रेटिंग चुनने, शिकायतकर्ता का नाम, मोबाईल फोन नंबर, शिकायत करने की तारीख, शिकायत का प्रकार, संबंधित पुलिस अधिकारी का नाम, अपने विचार, पुलिस थाने की साफ-सफाई, स्टाफ उपलब्ध था या नहीं, स्टाफ द्वारा विजिटर की मदद की गई या नहीं और विजिटर की समस्या का समाधान हुआ या नहीं आदि विकल्पों को दर्ज करके अपना फीडबैक दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती जनसंख्या पर चिंता, श्याम सुंदर चौहान ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को बताया जरूरी

ये लोग रहे मौजूद 
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद सभी थानों की कार्यवाई, व्यवहार का आंकलन किया जाएगा तथा उसके आधार पर पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश देकर पुलिस कार्यशैली में सुधार कराया जाएगा. QR कोड से फीडबैक लेने का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाई कराना, पुलिस कार्यशैली की कमियों में सुधार करके प्रभावी कार्यशैली तैयार करना है।. यह पूरी प्रक्रिया DCP  स्तर के अधिकारियों की निगरानी में रहेगी, जिस थाने से संबंधित शिकायत आएगी तो इसकी जांच के लिए ACP स्तर के अधिकारी कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपेंगे. कार्यक्रम में डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित, डीसीपी वेस्ट करण गोयल सहित संबंधित एसीपी, थाना प्रभारी और स्टाफ मौजूद रहे. 

Input- Devender Bhardwaj

Read More
{}{}