trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02730493
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: बहादुरगढ़ में कबाड़ के ढेर में लगी आग, 20 झुग्गियां जलकर हो गई राख

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी के पास अवैध कबाड़ में आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि किसी को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. आग की चपेट में आई करीबन 20 झुग्गियां भी राख हो गईं.

Advertisement
Haryana News: बहादुरगढ़ में कबाड़ के ढेर में लगी आग, 20 झुग्गियां जलकर हो गई राख
Deepak Yadav|Updated: Apr 25, 2025, 01:55 PM IST
Share

Haryana News: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी के पास अवैध कबाड़ में आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि किसी को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. आग की चपेट में आई करीबन 20 झुग्गियां भी राख हो गईं. यह घटना अचानक हुई, लेकिन आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. 

प्लास्टिक कबाड़ और झुग्गियां जलकर हो गई राख
प्लास्टिक वेस्ट और कबाड़ इकट्ठा करने वाले एक कामगार ने बताया कि वह कुछ दूरी पर छांव में बैठे थे, तभी अचानक से आग भड़क उठी. आग लगने के बाद झुग्गियों में मौजूद लोग बाहर भाग गए, लेकिन वे अपने सामान तक नहीं निकाल पाए. आग के कारण महीनों की मेहनत से इकट्ठा किया गया प्लास्टिक कबाड़ और झुग्गियां जलकर राख हो गईं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन बेहद कम संख्या में आने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके पर आ गए थे. उन्होंने कहा कि आग भीषण है और इसे बुझाने में वक्त लगेगा. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेयर चुनाव आज, MCD में फिर आएगी भाजपा, AAP छोड़ चुकी है मैदान

अवैध कबाड़ या प्लास्टिक वेस्ट में लगी थी आग 
मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम भी तैनात है. हाल ही में बहादुरगढ़ बाईपास पर भी अवैध कबाड़ या प्लास्टिक वेस्ट में आग लगी थी, जिसे पूरी तरह शांत होने में चार दिन लग गए थे. प्रशासनिक तौर पर अवैध पीवीसी गोदामों पर कार्रवाई को खानापूर्ति भी होती है, लेकिन अवैध प्लास्टिक वेस्ट के बड़े-बड़े गोदामों पर कोई सख्त कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. 
इनपुट: सुमित कुमार 

 

 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}