trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02635502
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Fire: रोहिणी के सेक्टर 28 के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग, 20 झोपड़ी और कबाड़ के गोदाम जलकर राख

Fire News: शुक्रवार को रोहिणी के सेक्टर 28 में उपवन अपार्टमेंट के पास एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार , 12 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग झुग्गी बस्ती की 20 झोपड़ियों और कबाड़ के गोदाम तक फैल गई.

Advertisement
Delhi Fire: रोहिणी के सेक्टर 28 के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग, 20 झोपड़ी और कबाड़ के गोदाम जलकर राख
Deepak Yadav|Updated: Feb 07, 2025, 11:17 AM IST
Share

Delhi Fire: शुक्रवार को रोहिणी के सेक्टर 28 में उपवन अपार्टमेंट के पास एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार , 12 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग झुग्गी बस्ती की 20 झोपड़ियों और कबाड़ के गोदाम तक फैल गई. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. 3 फरवरी को दिल्ली के बवाना इलाके में दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (DSIIDC) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

बुधवार को  शाहबाद डेरी इलाके में एक झुग्गी में लगी थी आग
इससे पहले बुधवार शाम शाहबाद डेरी इलाके में एक झुग्गी में आग लगने से आसपास की करीब 80 झुग्गियों में आग फैल गई. यह घटना उस समय हुई जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचित किया. दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा. दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.  लेकिन तब तक सभी झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं. दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने का समय 4.52 बजे था.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है. प्रभावित परिवारों के सामान, नकदी और आभूषण भी आग की भेंट चढ़ गए. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार आग लग चुकी है. 

आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. झुग्गियों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई. इस घटना के बाद करीब 80 परिवार बेघर हो गए हैं. उनके पास जो भी था, वह सब जल गया. इस आग ने यहां रहने वाले लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस उन झुग्गी वालों से पूछताछ कर रही है, जिनके झुग्गी में सबसे पहले आग लगी थी. 

 

Read More
{}{}