Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले में NH 44 हाईवे पर कुमासपुर गांव के पास स्थित वीर ढाबे पर कुछ युवकों ने कार से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. FSL टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा आसपास के CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं और FSL टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना का विवरण
सोनीपत के कुमासपुर गांव के पास वीर ढाबे पर देर रात दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से अपनी कोर्ट की तारीख से दीपक और मनदीप सोनीपत लौट रहे थे. जैसे ही दोनों ढाबे पर रुके, कुछ युवक वहां आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. दीपक को करीब 7-8 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मनदीप को गले में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. दोनों की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.
दीपक पर चल रहे थे कई मामले
मृतक दीपक पर लूट, हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में 8 से ज्यादा मुकदमे चल रहे थे. दीपक का नाम संदीप बड़वासनी की हत्या और शाहपुर गांव के धोले सरपंच की हत्या में भी सामने आया था. वह कोर्ट की तारीख से वापस लौट रहे थे जब यह घटना हुई. वहीं मनदीप सोनीपत के मुरथल का निवासी है और उस पर भी किडनैपिंग, लूट और अन्य अपराधों के मामले चल रहे हैं. मनदीप भी दीपक के साथ कोर्ट से वापस लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों की खुली कलई, CAG रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
गोलियों का हमला षड्यंत्र का हिस्सा
पुलिस के अनुसार, दीपक और मनदीप की गाड़ी की पहले से रेकी की जा रही थी. जैसे ही दोनों कुमासपुर गांव के पास स्थित वीर ढाबे पर रुके उनके पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां मारी गईं. पुलिस का मानना है कि यह हमला किसी बड़े षड्यंत्र के तहत किया गया था.
Input- JAIDEEP RATHEE