trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02642256
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Karnal News: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला

Karnal News: मंगलवार को करनाल के चार चमन इलाके में दिन में ही फायरिंग की घटना सामने आई. वहीं कुछ बदमाशों ने श्री राम कोरियर सर्विस के दफ्तर में घुसकर वहां काम करने वाले एक युवक को बुरी तरह से पीटा और उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया.

Advertisement
Karnal News: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला
Zee Media Bureau|Updated: Feb 11, 2025, 07:51 PM IST
Share

Karnal News: करनाल के चार चमन इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने श्री राम कोरियर सर्विस के दफ्तर में घुसकर वहां काम करने वाले एक युवक को बुरी तरह से पीटा और उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलने पर DSP  नायब सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चार चमन इलाके में गोलियां चली हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस फिलहाल आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रजापति ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, नेशनल गेम्स में जीता कांस्य पदक

कॉलेज में हुई थी कहासुनी
पुलिस के अनुसार, हमलावरों की 1 सप्ताह पहले रोहित नामक युवक के साथ कॉलेज में कहासुनी हुई थी. इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया. घटना के बाद SHO जयभगवान सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है, लेकिन वे सुनिश्चित करेंगे कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.

Input- KAMARJEET SINGH

Read More
{}{}