trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02692039
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: गुरुग्राम की पांच और कॉलोनियां होंगी नियमित, हरियाणा सरकार से मिलेंगी ये सुविधाएं

गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले सप्ताह, शहर की 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी की गई है.

Advertisement
Gurugram News: गुरुग्राम की पांच और कॉलोनियां होंगी नियमित, हरियाणा सरकार से मिलेंगी ये सुविधाएं
Deepak Yadav|Updated: Mar 24, 2025, 10:53 AM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले सप्ताह, शहर की 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी की गई है. इसके अलावा, अब शहर की पांच और कॉलोनियां भी नियमित होने की कगार पर हैं.

30 से अधिक अवैध कॉलोनियां को नहीं किया गया नियमित 
इन पांच कॉलोनियों ने सभी आवश्यक शर्तें पूरी कर ली हैं. मुख्यालय ने इनकी नियमितीकरण के लिए मुहर लगा दी है, लेकिन अभी अधिसूचना जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत, लोगों को इन कॉलोनियों में भी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा. नगर निगम ने शहर की कुल 68 कॉलोनियों का सर्वेक्षण किया था और उन सभी को नियमित करने के लिए मुख्यालय को अनुमति के लिए भेजा गया था. इनमें से 21 कॉलोनियों का नियमितीकरण 6 अक्टूबर 2023 और 6 मार्च 2024 को हो चुका है. हालांकि, 30 से अधिक अवैध कॉलोनियां जो नियमित होने के लिए निगम ने भेजी थीं, उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है बजट सत्र, जानें लोगों को सरकार से क्या उम्मीद

खाली जमीन पर पार्क किए जाएंगे विकसित
इस समय कुल 38 कॉलोनियां बची हैं जो नियमित होने के लिए चिन्हित की जा चुकी हैं. इनमें से 12 अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण हो चुका है और कुल 33 अवैध कॉलोनियों के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है. आने वाले महीने में पांच अन्य अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना भी जारी की जा सकती है. अवैध कॉलोनियों के नियमित होने के बाद निगम की तरफ से इन कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे. निगम की इंजीनियरिंग विंग द्वारा पक्की गलियां, पीने का पानी, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइटें आदि लगाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, पार्कों को लेकर खाली छोड़ी गई जमीन पर भी पार्क विकसित किए जाएंगे.

ये कॉलोनियां होगी नियमित
गुरुग्राम में जो कॉलोनियां नियमित की गई है, उनसे शुल्क वसूला जाएगा, जो कलेक्टर रेट का 5 फीसदी होगा. विकास शुल्क जमा किए बिना जमीन या मकान की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी और रजिस्ट्री के लिए एनडीसी (नो ड्यूटी सर्टिफिकेट) लेना अनिवार्य होगा. नगर निगम ने नियमित होने के लिए भेजी गई कॉलोनियों में एवेन्यू-69 भोंडसी, गोवर्धन कुंज भोड़सी, वाटिका कुंज भोंड़सी, शिवधाम और विमल एन्क्लेव शामिल हैं. ये सभी कॉलोनियां नियमित होने की सभी शर्तों को पूरा कर रही हैं. 33 में से करीब दस से अधिक अवैध कॉलोनियां भोंडसी क्षेत्र की हैं, जो नियमित की जा चुकी हैं. गुरुग्राम नगर निगम के अनुसार अवैध कॉलोनियों को नियमित होने के लिए कुल 68 कॉलोनियों का सर्वे करके मुख्यालय को भेजा गया था. इनमें से एक बार 21 और अब 12 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है.

Read More
{}{}