Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजका मेव में 25 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद उर्फ धोना की गिरफ्तारी कर ली गई है. बुधवार को आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया गया. नारनौल पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को नूंह कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने पूर्व सरपंच को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. नारनौल पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को तावडू क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर ले लिया है.
क्या है पूरा मामला?
नूंह के तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने HHISDC के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी व रोजकामेव के पूर्व महिला सरपंच खातुनी और सरपंच प्रतिनिधि दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. तथा तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को निलंबित भी कर दिया था. कई महीना बीत जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी कर ली है. अब देखना यह है कि 25 करोड़ के घोटाले के अलावा पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा 35 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड के बारे में भी जांच होनी अभी बाकि है. ग्राम पंचायत की सरपंच नाहिदा ने बताया कि अभी पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा 35 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड नहीं दिया गया है. तथा पंचायत के 20 खाते खुलवाए गए थे. इन सभी खातों को छुपा कर रखा गया तथा इन्हीं खातों के द्वारा 35 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा भी किया गया.
ये भी पढ़ें- हिरासत में जगजीत डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर, 4 मई को फिर होगी बैठक
35 करोड़ के घोटाले का सामने आना बाकी
शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा गांव रोजका मेव को गोद लिया गया था. उसी समय पूर्व सरपंच के द्वारा करीब 55 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था. घोटाला सामने आने के बाद सरपंच को पद से निलंबित कर दिया गया था. सरपंच के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. अब कई महीना बीत जाने के बाद करोड़ों के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी हो गई है. गिरफ्तारी के बाद अभी 35 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घोटाला भी बकाया बताया जा रहा है. अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत रिकॉर्ड घोटाला में क्या कुछ निकाल कर आता है.
Input- ANIL MOHANIA