Gautam Gambhir Threat: पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पूर्वी दिल्ली के पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने इस बाबत औपचारिक रूप से एसएचओ राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन और डीसीपी सेंट्रल दिल्ली को एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया हैं. मामला सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसका करारा जवाब देने की मांग की थी. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) की विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. गंभीर ने X पर लिखा था गंभीर ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी. भारत हमला करेगा.
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 25 अप्रैल को दिल्ली के सभी मुख्य बाजार बंद रहेंगे
बुधवार को आईएसआईएस कश्मीर नाम की मेल आईडी से दो मेल आए, जिसमें लिखा था- आई किल यू. यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है. नवंबर 2021 में सांसद रहते हुए भी उन्हें धमकी भरा ईमेल मिला था.
पाकिस्तान दूतावास पर दिखा आंखों में गुस्सा
इधर दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन चल रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगे. प्रदर्शनकारियों ने दूतावास में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया. लोगों कहना था कि इस हालत में विपक्षी पार्टियों को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक कॉल मिली, जहां एक शख्स ने दावा किया कि उसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पहले से जानकारी थी. पूछताछ करने पर पता चला कि उसने शराब के नशे में फोन किया था. कई एजेंसियों द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसका दावा निराधार पाया गया.