trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02645399
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bulldozer Action: लोनी में अवैध प्लॉटिंग पर ब्रेक, 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल ढही

Ghaziabad Illegal Colony: सारा गांव में तालाब की जमीन पर बने एक मदरसे को लेकर विवाद हुआ. बुधवार को गांव के लोग और सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता से मिले. उन्होंने एक शिकायत पत्र देकर मदरसे को गिराने की मांग की.  

Advertisement
GDA Bulldozer Action: लोनी में अवैध प्लॉटिंग पर ब्रेक, 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल ढही
GDA Bulldozer Action: लोनी में अवैध प्लॉटिंग पर ब्रेक, 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल ढही
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Feb 14, 2025, 09:15 AM IST
Share

GDA Bulldozer Action: गाजियाबाद में जीडीए की प्रवर्तन टीम ने लोनी के गढ़ी जस्सी और अगरौला गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की. टीम ने बुलडोजर चलाकर 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल और सड़कों को ध्वस्त कर दिया. गुरुवार को टीम जब गढ़ी जस्सी पहुंची, तो वहां कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिसबल की मदद से कार्रवाई पूरी की गई. इसके बाद टीम अगरौला गांव पहुंची, जहां भी अवैध कॉलोनी को तोड़ने की कार्रवाई की गई.

प्राधिकरण के अनुसार इस दौरान स्थानीय लोगों ने फिर से विरोध किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली और कार्रवाई जारी रखी. जीडीए अधिकारियों ने बताया कि ये कॉलोनियां बिना अनुमति के बनाई जा रही थीं, इसलिए इन्हें हटाया गया है. वहीं, सारा गांव में तालाब की जमीन पर बने एक मदरसे को लेकर विवाद हुआ. बुधवार को गांव के लोग और सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता से मिले. उन्होंने शिकायती पत्र सौंपकर मदरसे को गिराने की मांग की. लोगों ने बताया कि यह जमीन भू-अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है, लेकिन इस पर अवैध रूप से मदरसा बनाया गया है.

ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी, लेकिन सिर्फ चारदीवारी तोड़ी गई, जबकि मदरसा भवन अब भी मौजूद है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मंगलवार तक मदरसा नहीं हटाया गया, तो तहसील पर धरना दिया जाएगा. बुधवार को करीब 11 बजे बड़ी संख्या में लोग तहसील पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि मदरसे में बिना अनुमति के कार्यक्रम होते हैं और यह तालाब की जमीन पर कब्जा जमाए हुए है. सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि वे अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे. एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पूर्व सैनिक धीरेंद्र कुमार शर्मा, पंकज कंसल, विक्रम सिंह, अरुण चौधरी, नवीन जैन, राज वर्मा, राजकुमार तलवार, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह और रवि आर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़िए-  कल है आवेदन की अंतिम तिथि, ई-नीलामी के जरिए ऐसे खरीदे DDA फ्लैट,जानें पूरी प्रक्रिया

Read More
{}{}