Ghaziabad Master Plan 2031: गाजियाबाद के लोगों के लिए आज एक बेहद अहम दिन है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से बनाई गई महायोजना 2031 को बेहतर और जन-हितैषी बनाने के लिए आप सभी नागरिकों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं. यह योजना सिर्फ एक कागज नहीं बल्कि गाजियाबाद के आने वाले वर्षों की तस्वीर है. इसमें आपके सपनों का शहर बसाया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महायोजना 2031 का ड्राफ्ट पहले शासन को भेजा गया था, लेकिन शासकीय समिति ने इसमें करीब 65 त्रुटियां गिनाईं और नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद जीडीए ने गंभीरता दिखाते हुए सभी त्रुटियों को दुरुस्त किया और मार्च में आम जनता से एक बार फिर आपत्ति और सुझाव मांगे. अप्रैल में जीडीए के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें आए सुझावों के आधार पर कई बिंदुओं पर सुधार किया गया. लेकिन अब अंतिम बार 15 बिंदुओं पर फिर से जनता की राय मांगी गई है, जिन पर आप अपनी बात रख सकते हैं.
शनिवार को जीडीए सभागार में शासन द्वारा गठित समिति इन सुझावों की सुनवाई करेगी और एक-एक बिंदु पर विचार किया जाएगा. इसके बाद सोमवार 19 मई को मेरठ मंडलायुक्त एवं जीडीए अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक होगी. जिसमें इस महायोजना के ड्राफ्ट को मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. अगर बैठक में मंजूरी मिलती है, तो यह ड्राफ्ट शासन को भेजा जाएगा और वहां से मुख्यमंत्री के समक्ष इसका प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. इसके बाद ही अंतिम रूप से योजना को मंजूरी मिलेगी और क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू हो जाएगा. यह सिर्फ योजना नहीं बल्कि गाजियाबाद को एक आधुनिक, सुनियोजित और बेहतर शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. आप भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. क्योंकि आपकी राय से ही आने वाला गाजियाबाद बनेगा. जिसमें होगा हर किसी के लिए बेहतर जीवन, साफ सड़कें, हरियाली और विकास की रफ्तार मिलेगी.
ये भी पढ़िए- इस ग्रेडिंग सिस्टम से जानें आपका परिश्रम किस रंग में रंगा, जानिए बोर्ड का अपडेट