trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02687729
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: नगरपालिका की आम सभा में 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शहर में होंगे बड़े बदलाव

Mahendragarh News: गुरुवार को नगरपालिका में आम सभा की बैठक हुई, जिसमें 36 से अधिक प्रस्ताव सर्व सबकी सहमती से पास किए गए. प्रस्ताव में पार्किंग, लाइटों, अतिक्रमण और शहर के रोड पर फोकस किया गया.

Advertisement
Mahendragarh news
Mahendragarh news
Zee Media Bureau|Updated: Mar 20, 2025, 06:30 PM IST
Share

Mahendragarh News: नगरपालिका में गुरुवार को आम सभा की बैठक हुई, जिसमें 36 से अधिक प्रस्ताव सर्व सबकी सहमती से पास किए गए. 15 पार्षदों वाली शहरी सरकार में लगभग सभी पार्षद मौजूद रहे. प्रस्ताव में पार्किंग, लाइटों, अतिक्रमण और शहर के रोड पर फोकस किया गया.  इतना ही नहीं बैठक में यह भी कहा गया कि अगर चेयरमैन और पार्षद ने कहीं भी नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

इतने प्रसताव किए गए पास 
बैठक के दौरान मौदा आश्रम के पास स्थित शिव पार्क को विकसित करने व जिम स्थापित किए जाने, डुलाना रोड स्थित गौशाला के पास आधुनिक पार्क विकसित किए जाने, हुड्डा पार्क में खाली पड़ी जमीन पर इनडोर स्टेडियम बनाने, ताऊ देवी लाल पार्क को विकसित कर उसमें अलग-अलग महिला और चिल्ड्रेन पार्क विकसित करने, शहर के सभी चौकों का सौंदर्यकरण किए जाने सहित 36 प्रस्ताव पास किए गए हैं. इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में स्थित नगरपालिका कार्यालय के स्थान पर मल्टीलेवल पार्किंग के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया है. 

ये भी पढ़ें- शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने दुल्हे के पिता को मारी गोली

इस पर भी होगा काम
इसके अलावा पार्षदों की तरफ से 30 से 35 गलियों में सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव दिए हैं. उनको भी सर्वसम्मति से पास किया गया. यह मीटिंग बहुत अहम थी. वर्तमान में चल रहे कार्यालय के जगह पर पार्किंग बनवाई जाएगी.  वहीं कार्यालय को सामुदायिक केंद्र में चलाया जाएगा. इसके अलावा जल्द से जल्द ऑटो मार्केट में पालिका का नया भवन बनवाया जाएगा. इस प्रस्ताव की कॉपी जल्द ही उपायुक्त के पास भेजी दी जाएगी. प्रस्ताव के अप्रूव होते ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
 
Input- Pradeep1 Sharma

Read More
{}{}