trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02610428
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: गाजियाबाद में राहत, नहीं कटेंगे 95 हजार पेड़-पौधे, PWD ने बदली परियोजना

Ghaziabad: गाजियाबाद के गंगनहर पटरी  को चौड़ा करने के लिए परियोजना में बदलाव किया जा रहा है. इसके लिए जो पड़े पौधे कटने वाले थे अब वह अब नहीं कटेंगे.  

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में राहत, नहीं कटेंगे 95 हजार पेड़-पौधे, PWD ने बदली परियोजना
Deepak Yadav|Updated: Jan 21, 2025, 10:10 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर तक गंगनहर पटरी के चौड़ीकरण के लिए परियोजना में कई बदलाव किया जा रहा है. गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर में करीब 95 हजार पेड़-पौधे को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने परी परियोजना को बदल दी है. अब गंगनहर पटरी अब सर्विश रोड से दो मीटर की दूरी पर ही होगी. इसके पहले सर्विस रोड से सड़क 7 मीटर तक ही चौड़ी होती थी. इसको करने के लिए करीब 17 हजार के अस-पास पेड़ पौधों को काटा जा चुका है. वहीं CM योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह कावंड़ मार्ग (गंगनहर पटरी दाईं तरफ)  के चौड़ीकरण करने की घोषणा की है.  

इतना काम हो गया पूरा 
वहीं कांवड़ यात्रा के लिए गंगनहर पटरी को चौड़ी किया जाना है. इस काम को करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दी थी. इसके बाद शासन ने परियोजना स्वीकार कर लिया और लोक निर्माण विभाग मेरठ को नोडल बना दिया. वहीं गंगनहर पटरी को चौड़ा करने के लिए गाजियाबद से लेकर मुज्जफरनगर तक करीब सवा लाख के आस-पास पेड़-पौधे काटे जाने हैं. इतना ही नहीं इसमें से 17 हजोर के आस-पास पेड़ काटे भी जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: 'खाली किताब' के जरिए AAP का BJP पर तीखा वार, सरकार के वादों पर उठाए कई सवाल

काम अभी बंद 
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग ने तीनों जनपद में रोड चौड़ा करने के लिए काम शुरू कर दिया था, लेकिन ये मामला एनजीटी चला गया. इसके बाद शासन ने एनजीटी से पेड़ों की सर्वे की रिपोर्ट मांगी. वहीं गाजियाबाद की सीमा में मुरादनगर गंगनहर 12.5 किलोमीटर के आस-पास है. लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी डालकर भराव शुरु कर दिया था, लेकिन अभी काम बंद है.     

एक्सईएन राजाराम ने कही ये बात 
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजाराम का कहना है कि गंगनहर पटरी पहले सर्विस रोड से 7 मीटर चौड़ी होने को थी, लेकिन इसे अब घटाकर 2 मीटर कर दिया गया है. वहीं सर्विस रोड पहले से ही 5 मीटर चौड़ी है और इसके आगे रोड को 2 मीटर और चौड़ा किया जाएगा. इन कार्यों को करने के लिए केवल शासन के आदेश मिलने की जरूरत है. इसके बाद काम शुरू हो जाएगा.

Read More
{}{}