Ghaziabad News: हाल ही में किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के पहलगाम और केंद्र सरकार के लिए निर्णयों पर दिए बयानों और टिप्पणियों ने सियासी माहौल को और भी गर्म कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को गाजियाबाद में अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ने इन बयानों को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी गाजियाबाद को ज्ञापन सौंप कर मामला दर्ज करने की और कार्रवाई की मांग की है.
चौधरी अमित सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम गाजियाबाद एडीएम को दिए में ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि नरेश टिकैत ने सार्वजनिक मंच पर भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोकने की आलोचना की. इसके साथ ही, उन्होंने पहलगांव आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी न ठहराने की बात कहकर हमारे शहीद जवानों का अपमान किया है.
अमित सिंह ने आरोप लगाया है कि यह बयान न केवल व्यक्तिगत राय है, बल्कि यह पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों के एजेंडे को बढ़ावा देने की एक सुनियोजित साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टिकैत बंधुओं पर पहले भी लाल किले पर तिरंगा हटाकर खालिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो चुका है, जो अभी विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो टिकैत भाइयों को..., भड़के प्रवेश वर्मा
अमित सिंह ने सरकार से यह स्पष्ट मांग की है कि ऐसे राष्ट्रविरोधी बयानों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देशहित के खिलाफ बोलने से पहले सोचने पर मजबूर हो.
वहीं इस पूरे मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस को जन्म दिया है. लोगों द्वारा इस मुद्दे पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी गई है और यह स्पष्ट हो गया है कि टिकैत बंधुओं के बयान के बाद सियासी उथल-पुथल और बयानबाजी जारी है. अब यह देखना होगा कि क्या सरकार इस मामले में क्या कोई कार्रवाई की जाती है या महज पूरा मामला महज राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रह जाएगा.
Input: Piyush Gaur