Ghaziabad Latest News: मोदीनगर के गांव सारा में प्रशासन ने तालाब की भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए दो प्लाटून पीएसी और सात थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता और एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे.
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
गांव सारा में तालाब की भूमि पर कई वर्षों पहले अवैध निर्माण हुआ था, जिसमें मदरसे के अलावा अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता था. गांव के ही निवासी डीके शर्मा सहित कई लोगों ने इस अवैध निर्माण की शिकायत की थी. शिकायत की जांच के बाद प्रशासन ने पाया कि यह निर्माण अवैध रूप से तालाब की भूमि पर किया गया है. इसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने का आदेश जारी किया.
पहले भी हो चुकी थी कार्रवाई
करीब छह महीने पहले प्रशासन ने इस मदरसे के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया था. उस समय मदरसा संचालक ने स्वयं अवैध निर्माण हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ. तीन दिन पहले सनातन हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर मदरसे को पूरी तरह ध्वस्त करने की मांग की. इसके पहले भी कई बार हिंदू संगठन ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
प्रशासन की कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था
सोमवार को उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता और एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने दो जेसीबी मशीनों के जरिए चार घंटे में अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. हंगामे की आशंका को देखते हुए निवाड़ी, भोजपुर, मोदीनगर, मुरादनगर और मसूरी सहित सात थानों की पुलिस और दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई थी. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी ने भी हंगामा करने की हिम्मत नहीं दिखाई.
शांति व्यवस्था और प्रशासन का संदेश
कार्रवाई के बाद उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता ने बताया कि तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को हटाकर सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने भी बताया कि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
ये भी पढ़िए- कचरे का पहाड़ कम करने के लिए MCD ने उठाया ये बड़ा कदम, बस करना होगा यह काम