trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02661286
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 2 भाईयों सहित 3 की गई जान

Crime News: गाजियाबाद में महाशिवरात्रि से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे 5 शिवभक्तों को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला. इस हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
Ghaziabad News: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 2 भाईयों सहित 3 की गई जान
Akanchha Singh|Updated: Feb 26, 2025, 10:14 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद में महाशिवरात्रि से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे 5 शिवभक्तों को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला. इस हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 3 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

इस समय हुआ हादस 
यह हादसा मंगलवार रात लगभग 1 बजे मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ. 3 मृतक हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले थे, जिनमें 2 सगे भाई भी शामिल थे. मृतकों के परिजनों की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- मेरठ से दिल्ली तक जून में दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, 82 KM की यात्रा केवल 50 मिनट में

क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के महमूदपुर गांव निवासी राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. राहुल ने बताया कि वह अपने चचेरे भाइयों देवेंद्र और हरेंद्र और अन्य साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे. वे 25-26 फरवरी की रात करीब 1 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लौट रहे थे, जब उनकी बाइकें सड़क किनारे रुक गईं. इस दौरान एक तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार कई वाहनों को ओवरटेक करती हुई आई और दोनों बाइकों को रौंद डाला. इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां देवेंद्र, हरेंद्र और अजय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुनील और सुंदर की हालत भी गंभीर बनी हुई है. DCP ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि हादसा करने वाली गाड़ी मेरठ आरटीओ विभाग में पंजीकृत है और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read More
{}{}