trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02691609
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: CM योगी को किया बदनाम तो लोनी विधायक को बीजेपी ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

Ghaziabad News: नंदकिशोर गुर्जर पिछले कुछ समय से सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उनके बयानों और कृत्यों से पार्टी की छवि को आघात पहुंच रहा है, जिसे अनुशासनहीनता माना गया है. 

Advertisement
Ghaziabad News: CM योगी को किया बदनाम तो लोनी विधायक को बीजेपी ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
Zee News Desk|Updated: Mar 23, 2025, 09:36 PM IST
Share

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गाजियाबाद में लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के अनुसार, गुर्जर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यह कदम पार्टी की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है.  

जेपी नड्डा के निर्देश पर विधायक को देना होगा जवाब 
नंदकिशोर गुर्जर पिछले कुछ समय से सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उनके बयानों और कृत्यों से पार्टी की छवि को आघात पहुंच रहा है, जिसे अनुशासनहीनता माना गया है. भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर गुर्जर को 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.  

पुलिस के साथ टकराव और लगाया हत्या करने का आरोप 
गुर्जर का गुरुवार को गाजियाबाद में एक कलश यात्रा के दौरान पुलिस से हाथापाई के कारण शुरू हुआ. इस घटना में उनका कुर्ता फट गया. उन्होंने शुक्रवार को उसी फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने रामकथा की अनुमति ली थी, फिर भी पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की. महिलाओं से बदतमीजी की गई और उनके कलश गिर गए. उन्होंने कहा था कि पुलिस मेरी हत्या करना चाहती थी. 

ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session: दिल्ली के बजट सत्र में BJP को इन मुद्दों पर घेरेगी AAP: आतिशी

मुख्यमंत्री पर आरोप
गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी ने जादू-टोना करके उनकी बुद्धि को प्रभावित किया है. गुर्जर ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता दुखी है और यूपी में रामराज्य की स्थिति नहीं है. 

भ्रष्टाचार के आरोप
गुर्जर ने यह दावा किया कि उनके पास कुछ फाइलें हैं, जो अगर सार्वजनिक की गईं तो यूपी सरकार को आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित कर देंगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Read More
{}{}