Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आज सुबह बॉयलर फटने के कारण दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तीन कर्मचारियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार मजदूर घायल हो गए. वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. साथ ही हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शु्क्रवार को सुबह चार बजे के आसपास हुई. इस फैक्ट्री में रबर व पेपर रोल बनाने का काम किया जाता है. पुलिस ने मजदूरों को फैक्ट्री से रेसक्यू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल मजदूरों को अस्पताल भेज दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
काफी दूर तक सुनाई दी बॉयलर फटने की आवाज
इस हादसे में तीन युवक जिनकी मौत हो गई है. उनकी पहचान योगेन्द्र कुमार (48) मुकीमपुर थाना भोजपुर, अनुज(27) निवासी कृष्णानगर मोदीनगर, अवधेश कुमार(21) निवासी कुम्हारान, जहांगीरपुर थाना जेवर, गौतम बु्द्ध नगर के रूप में हुई. वहीं बाकी के चार कर्मचारी घायल हो गए. मौके पर दमकल और पुलिस की टीम बचाव कार्य पर लगे हुए है. ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए और उन्होने हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने फैक्ट्री पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद है. वहीं फैक्ट्री में बॉयरल फटने से तेज धमाका करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया था. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में देर रात पुलिस ने किया बदमाश का एनकाउंटर, गोलियों से गूंजा इलाका
ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग
वहीं आग लगने के एक दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल से गुरुवार की शाम को समाने आई, जहां पर आग लगने से पूरी इमारत में धुआं-धुआं हो गया. वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हॉस्टल में फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकल लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि हॉस्टल में आग एसी का कंप्रेसर फटने के कारण लगी थी. हालांकि पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.