Ghaziabad News: गाजियाबाद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान अचानक फायरिंग की घटना घटी. इस घटना में बाप-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब नगर निगम के सामुदायिक भवन में बारात आई हुई थी और लोग खाना खा रहे थे.
अचनाक चल गई 12 बोर की लोडेड पंप गन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समारोह में शामिल होने पहुंचे एक स्क्रैप कारोबारी के गनर फिरोज के हाथ में मौजूद 12 बोर की लोडेड पंप गन अचानक चल गई. इस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. फायरिंग के कारण मेहराज (42), उनका 14 वर्षीय बेटा आरिफ और एक अन्य व्यक्ति शाहिद (44) घायल हुए. सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. गंभीर रूप से घायल महबूब को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मेहराज और उनके बेटे को जिला अस्पताल एमएमजी में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बुराड़ी के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, हंगामे के बाद 3 महिलाएं और 4 पुरुष गिरफ्तार
आरोपी गन सहित पुलिस की हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गनर फिरोज को पंप गन सहित हिरासत में ले लिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में एसीपी कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 15.04.2025 को डायल 112 के माध्यम से शादी समारोह में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि फिरोज नामक युवक द्वारा 12 बोर पंप गन से फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए.
Input: Piyush Gaur