trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02764146
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Digital Arrest Scam: 24 घंटे के डिजिटल अरेस्ट में फंसे गाजियाबाद के दंपति, साइबर ठगों ने उड़ाए 9.55 लाख रुपए

Ghaziabad News: गाजियाबाद में दंपति को करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग में साइबर अपराधियों ने 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट  किया. डिजिटल अरेस्ट के बाद साइबर अपराधियों ने 9.55 लाख रुपए की रकम दंपति से ट्रांसफर करा ली.

Advertisement
Digital Arrest Scam: 24 घंटे के डिजिटल अरेस्ट में फंसे गाजियाबाद के दंपति, साइबर ठगों ने उड़ाए 9.55 लाख रुपए
Digital Arrest Scam: 24 घंटे के डिजिटल अरेस्ट में फंसे गाजियाबाद के दंपति, साइबर ठगों ने उड़ाए 9.55 लाख रुपए
Zee News Desk|Updated: May 19, 2025, 11:48 AM IST
Share

गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक सामान्य दंपति को साइबर अपराधियों ने अपनी चालों में फंसा कर 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. अपराधियों ने उनसे 9.55 लाख रुपए की भारी रकम ठग ली. इस घटना ने आम लोगों के मन में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.

जानकारी के अनुसार यह सब तब शुरू हुआ जब साइबर ठगों ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताकर दंपति को फोन किया. उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा, इससे दंपति घबरा गए. इसके बाद एक और कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को मुंबई पुलिस का IPS अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक खाते में 522 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ट्रांसफर हुए हैं. इस झूठे आरोप ने दंपति को पूरी तरह मानसिक दबाव में डाल दिया. उन्हें भरोसा दिलाया गया कि अगर वे इस मामले में सहयोग नहीं करेंगे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद ठगों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए दंपति को एक कमरे में बंद रहने के लिए मजबूर किया. दंपति ने 24 घंटे तक किसी से संपर्क नहीं किया और ठगों के निर्देश पर अपने खातों से कुल 9.55 लाख रुपए अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर कर दिए.

जब दंपति को शक हुआ और उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपने किसी परिचित से बात की, तब जाकर उन्हें समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब गाजियाबाद पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और साइबर सेल को इसमें शामिल किया गया है. यह घटना एक बड़ी सीख है कि किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें, चाहे सामने वाला खुद को कोई बड़ा अधिकारी ही क्यों न बता रहा हो. ऐसी ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना और समय रहते पुलिस से संपर्क करना बेहद जरूरी है. साइबर अपराधियों की ये नई चाल आम लोगों को भ्रमित कर रही है. लेकिन गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और दंपति को न्याय दिलाया जाएगा.

इनपुट- पीयूष गौड़

ये भी पढ़िए- Haryana News: चरखी दादरी में बिजली-पानी संकट पर पारा हाई, लोगों ने रोड किया जाम

Read More
{}{}