Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में दबंगई की एक घटना सामने आई है. बेकरी संचालक गुलाम अब्बास और उनके परिवार के साथ लाठी-डंडों से की गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने करीब 25 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पैसे न देने पर युवक की कर दी पिटाई
शिकायत के मुताबिक गुलाम अब्बास की बेकरी सरस्वती स्कूल के सामने स्थित है, जबकि उनके दो भाई थोक की दुकान चलाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ले में रहने वाला सलमान मलिक उर्फ कलवा लंबे समय से अपने साथियों के साथ दुकान से जबरन पैसे वसूल रहा था. विवाद से बचने के लिए वह कई बार पैसे दे चुके थे, लेकिन तीन दिन पहले जब सलमान अकेले पैसे लेने आया और उनके छोटे भाई ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने फोन कर करीब 20 साथियों को बुला लिया.
ये भी पढ़ें: पलवल में 2 शराबिंयो ने ढाबा संचालक को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत
पुलिस ने करीब 25 आरोपियों द् दिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
इसके बाद सलमान और उसके साथियों ने गुलाम अब्बास व उनके भाइयों की बुरी तरह पिटाई कर दी. शोर सुनकर घर से बाहर आई महिलाएं और बच्चे भी हमले का शिकार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने 25 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.
INPUT: Piyush Gaur