Ghaziabad News: भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला में बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने बीती रात गोली मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके अलावा दो महिलाओं को तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने भी गांव के ही दो घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अचानक हुई गोलीबारी और चोरी की इन अलग अलग वारदात से ग्रामीणों में डर का माहौल है. पुलिस ने टीम गठित कर हमलावर बदमाशों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए.
जानकारी के अनुसार भोजपुरी के गांव अमरेला में बीती रात संदीप अपनी पत्नी कविता के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. घर के नजदीक कुछ ही दूरी पर उन्हें एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी जैसे ही वे घर जाने के लिए वापस मुड़े तो वैसे ही तीन अनजान व्यक्ति उनके पास पहुंचे और संदीप को गोली मार दी. अचानक हुई इस वारदात से बुरी तरह सहमी हुई कविता ने जब उसकी बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके सिर पर तमंचे की बट मार कर कविता को भी लहूलुहान कर दिया. कविता ने जब हमलावरों से उसके पति को गोली मारने का कारण पूछा तो बदमाशों ने कहा कि तुम्हारा नाम की 25 लाख की सुपारी मिली है. बदमाशों ने जब कविता से उनके नाम पूछे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से जाने दिया. इसके बाद बेखौफ बदमाश गांव में पहुंचे और एक मकान का दरवाजा खटखटाया जैसे ही मकान का दरवाजा खुला बदमाशों ने दरवाजा खोलने आए अजीत पर दो गोलियां दाग दी. गोलीबारी की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: बदबू को बैसाखी बनाकर हर बार फरार हो जाता था चाकूबाज, सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा
गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने संदीप और अजीत को मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है हालांकि पीड़ित किसी भी तरह की रंजिश और लड़ाई झगड़े से इनकार कर रहे. इसके अलावा अमरेला गांव में ही चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को भी अंजाम दे डाला. अचानक हुई इस वारदात से ग्रामीणों में डर का पैदा कर दिया है.