Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित असलम कॉलोनी में मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया. जमीन के मुआवजे और संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में 34 वर्षीय अफजल की उसके ही भतीजे तालिब ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, मृतक अफजल पुत्र सत्तार डासना के लोहारों वाले चौक का निवासी था. किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर असलम कॉलोनी में आया था. यहीं पर उसका भतीजा असलम, जिनका पहले से विवाद था. अचानक हिंसक हो उठा और उसने अफजाल पर 315 बोर के हथियार से गोली चला दी. अफजाल की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा घटना?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मौके से 315 बोर का खोखा भी बरामद किया गया है. पहले आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे तालिब को हिरासत में ले लिया है. मृतक के पिता के अनुसार, परिवार के बीच संपत्ति के बंटवारे और मुआवजे की रकम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आरोपी तालिब न केवल मृतक के हिस्से की रकम हड़पना चाहता था, बल्कि उनके घर और अन्य जमीनों पर भी कब्जा जमाना चाहता था.
ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ निभाने की कसम खाई थी... हत्या कर कैंसर मरीज ने की खुदकुशी
पुलिस कर रही जांच
वहीं इस पूरे मामले में ACP मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे रफीकाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली है. मौके पर फील्ड यूनिट भेजी गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और एक 315 बोर का खोखा बरामद हुआ. आरोपी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जांच के बाद हत्या से जुड़ी अन्य जानकारी साफ हो पाएगी.
Input- Piyush Gaur