Ghaziabad News: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई. वह कई दिनों से गायब था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान हत्या की वजह आमने आई.
दरअसल सरदार नाम का शख्स कूड़ा बीनने का काम करता था. वह कई दिनों से लापता था. रविवार को साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को एक शव पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो एक शव के पास खून से सना चाकू बरामद किया. उसका गला काटा गया था. पुलिस ने जब उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो शव की शिनाख्त सरदार नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई. 14 नवंबर से वह लापता चल रहा था. जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को उसके दो साथियों-सागर और हरिओम पर शक हुआ. कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने सरदार की हत्या की वारदात कबूल ली.
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक तीनों ने 14 नवंबर की रात को शराब पी. इस दौरान सरदार ने सागर के साथ रहने वाली महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही. इसी बात पर सरदार और सागर के साथ झगड़ा हो गया. गुस्साए सागर और हरिओम ने सरदार की चाकू मारकर हत्या कर दी.