Ghaziabad News: दिल्ली-NCR में सभी लोगों का सपना होता है कि सभी का अपना-अपना घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग वर्षों को जमा पूंजी लगा देते हैं. अगर आप ऐसे में एनसीआर के शहर गााजियाबाद में अपना घर लेने जा रहे है तो पहले जांच लें. गाजियाबाद में काफी संख्या नें अवैध कॉलोनियां बसाई गई हैं, जहां पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए ने बुलडोजर चलाया है.
जीडीए ने मोदी नगर में की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई
जीडीए ने मोदी नगर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि जीडीए ने 12 मई को 50 बीघे में निर्माण की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें अवैध निर्माण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे. वहीं यह कार्रवाई मोदीनगर के डिडौली गांव के गंग नहर के पास हुई थी. इस अवैध कॉलोनी में सड़के बाउंड्री वॉल और प्लॉटिंग का काम चल रहा था. वहीं लोगों का यहां पर प्लाट बेचें जा रहे थे. जीडीए की टीम ने सभी निर्माण को जेसीबा मशीनों की मदद से तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को साफ संदेश, आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते- वीरेंद्र सचदेवा
जीडीए की बिना अनुमति निर्माण नहीं करने दिया जाएगा
कार्रवाई के दौरान डेवलपर्स और निर्माणकर्ताओं ने भी इसका विरोध किया. कुछ लोगों ने जीडीए की टीम को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस और प्रवर्तन दस्ते ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस को बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण का काम बिना रुके पूरा किया गया. वहीं जीडीए ने साफ चेतावनी दी कि बिना अनुमति के कोई भी निर्माण नहीं करने दिया जाएगा. अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसके निर्माण को तुरंत तोड़ा जाएगा.
अवैध कॉलोनियां शहर के नियोजित विकास के लिए खतरा
जीडीए का कहना है कि अवैध कॉलोनियां शहर के नियोजित विकास के लिए खतरा है. ये कॉलोनियां उचित बुनियादी सुविधाओं सड़क, बिजली, पानी और सीवर के बनाई जाती हैं, जिससे लोगों को बाद में परेशानी होती है. वहीं ऐसे में इन कॉलोनियों को खरीदने वाले लोग ठगी का शिकार हो सकते है. इसलिए लोगों से जीडीए ने अपील की है कि प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त कॉलोनियां में ही मकान को खरीदें.