Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जब ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई. इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों में रिक्शा चालक बॉबी, उनकी पत्नी बेबी, बेटा विवेक और बेटी बीना शामिल हैं. घायलों को गाजियाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.
पड़ोस में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सर्वोदय नगर में हुआ. जहां बॉबी रोज की तरह अपनी ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे थे. तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग फैल गई और परिवार के चारों सदस्य इसकी चपेट में आ गए. हादसे के कारण घर का काफी सामान भी जलकर राख हो गया. धमाके की आवाज सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. जहां कमरे में चारों घायल दर्द से तड़प रहे थे और घर के अंदर हर तरफ धुआं फैला हुआ था.
लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और एंबुलेंस बुलवाई. चारों घायलों को आनन-फानन में जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बॉबी और उनकी पत्नी 50% से अधिक झुलस चुके हैं, जबकि उनके बच्चे विवेक और बिना की हालत भी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने जाम किया दिल्ली-मेरठ रोड, जमकर की नारेबाजी
आपको बता दें कि कि ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, सस्ते और घटिया क्वालिटी की बैटरियां, ओवरचार्जिंग और अत्यधिक गर्मी के कारण इनमें ब्लास्ट होने की संभावना बनी रहती है. बावजूद इसके, प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है.
Input: Piyush Gaur