trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02614031
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad में फिटजी कोचिंग सेंटर पर हंगामा, फीस वसूली के बाद बच्चों को पढ़ाने से किया मना, जानें क्या मामला?

FIITJEE Institute: गाजियाबाद के फिटजी कोचिंग संस्थान में अभिभावक इकट्ठा हो गए और काफी हंगामा करने लगे. पैरेंट्स का कहना है कि बच्चों की फीस को जमा करने के बाद भी पढ़ाया नहीं जा रहा.

Advertisement
Ghaziabad में फिटजी कोचिंग सेंटर पर हंगामा, फीस वसूली के बाद बच्चों को पढ़ाने से किया मना, जानें क्या मामला?
Zee Media Bureau|Updated: Jan 23, 2025, 08:00 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के आरडीसी स्थित फिटजी कोचिंग संस्थान में बीते रविवार को अभिभावकों का एक समूह इकट्ठा हो गया और हंगामा करने लगा. उनका आरोप था कि संस्थान ने उन्हें एक साथ फीस वसूलने के बाद अब बच्चों को कोचिंग देने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि संस्थान के प्रबंधन ने लंबे समय से अपने स्टाफ को वेतन नहीं दिया है, जिससे कई टीचर या तो संस्थान छोड़ चुके हैं. साथ ही कुछ छोड़ने की सोच रहे हैं.

क्या है पूरा मामला? 
फिटजी के राज नगर स्थित केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. फिर भी वे बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए तैयार हैं. हालांकि, कोचिंग सेंटर में पहले की तरह योग्य और अनुभवी शिक्षक नहीं हैं, जिससे अभिभावकों में चिंता पैदा हो गई है. अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को यहां कोचिंग दिलवाने के लिए लाखों रुपए फीस के तौर पर जमा किए थे, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि या तो उनका पैसा वापस किया जाए या फिर बच्चों को अच्छी फैकल्टी से पढ़ाई कराई जाए.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल पर निशाना साधकर योगी ने पूछा जनता से सवाल, इतनी छूट इनको क्यों दी?

संस्थान के प्रबंधन नहीं उठाया कोई कदम 
इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि फिटजी(FIITJEE) सेंटर के बाहर किराए के भुगतान को लेकर नोटिस चिपकाया गया है, जिससे संस्थान के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. कर्मचारियों और अभिभावकों के विरोध के बावजूद, संस्थान के प्रबंधन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. वहीं पैरेंट्स में बच्चों को लेकर टेंशन बढ़ गई है कि उनकी पढ़ाई कैसे होगी.  
 
Input- Piyush Gaur

Read More
{}{}