trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02747711
Home >>Delhi-NCR-Haryana

GDA Bulldozer Action: अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया मुक्त

Ghaziabad GDA bulldozer: ग्राम नुरनगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की. प्रवर्तन जोन-एक के अंतर्गत खसरा संख्या-835 पर करीब 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध तरीके से कॉलोनी बसाई जा रही थी.

Advertisement
GDA Auction Bulldozer : अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया मुक्त
GDA Auction Bulldozer : अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया मुक्त
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 08, 2025, 05:37 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर को अवैध निर्माणों से मुक्त कराने की दिशा में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक और सख्त कदम उठाया है. जीडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नुर नगर में 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह कदम ना सिर्फ नियमों की रक्षा के लिए था, बल्कि शहर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के संकल्प का हिस्सा भी है.

जीडीए के प्रवर्तन जोन एक की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम नुर नगर में खसरा संख्या-835 पर बड़ी मात्रा में जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. वहां मिट्टी भराव का काम पूरा हो चुका था और चारदीवारी का निर्माण भी कर लिया गया था. कॉलोनी को आकार देने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी. जब जीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर नक्शा मांगा, तो कोई अधिकृत दस्तावेज या अनुमति पत्र नहीं दिखाया जा सका. इससे स्पष्ट हो गया कि निर्माण पूरी तरह अवैध है. इसके बाद जीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर वहां किए गए सभी निर्माण कार्यों को तोड़ दिया. मिट्टी भराव, चारदीवारी और बाकी ढांचे कुछ ही घंटों में जमींदोज कर दिए गए. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरी कर ली गई.

इस कार्रवाई का उद्देश्य सिर्फ अवैध निर्माण को रोकना नहीं है, बल्कि आम जनता को यह संदेश देना भी है कि गाजियाबाद में बिना अनुमति और नियमों की अनदेखी कर कोई भी निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह कदम शहर को सुरक्षित, स्वच्छ और योजनाबद्ध विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए जरूरी है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की इस सख्ती से शहर के नागरिकों में भरोसा जगा है कि अब अवैध कब्जों और निर्माणों पर नकेल कसने का समय आ गया है. जीडीए का यह साहसी कदम शहर को एक बेहतर और कानून सम्मत भविष्य की ओर ले जा रहा है.

ये भी पढ़िए -  Delhi Metro की पिंक लाइन पर 10 मई तक देरी से चलेगी मेट्रो, जानें टाइम और नया अपडेट

Read More
{}{}