trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02564051
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: सोसायटी में टहलने के लिए हेलमेट पहनकर निकल रहे बुजुर्ग, ये जागरूकता नहीं, मजबूरी का है मामला

Ghaziabad News: गाजियाबाद की सोसायटी गुलमोहर के रहने वाले 72 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह कुछ दिन पहले जब अपने बाहर से अपने फ्लैट के लिए जा रहे थे, तभी अचानक ऊपर के फ्लोर से आकर एक गमला गिरा. गनीमत रही कुछ सेकेंड के अंतर से गमला दिनेश कुमार सिंह के सिर से नहीं टकराया

Advertisement
Ghaziabad News: सोसायटी में टहलने के लिए हेलमेट पहनकर निकल रहे बुजुर्ग, ये जागरूकता नहीं, मजबूरी का है मामला
Zee Media Bureau|Updated: Dec 18, 2024, 03:57 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक हाईराइज सोसाइटी में बुजुर्ग आजकल हेलमेट पहनकर घर से बाहर निकाल कर टहलते नजर आ रहा हैं. किसी की भी काम से निकले यह बुजुर्ग शख्स अपने सर पर हेलमेट पहनना नहीं भूलते वजह सुन कर आप भी चौंक जाएंगे. 

गाजियाबाद की सोसायटी गुलमोहर के रहने वाले 72 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह कुछ दिन पहले जब अपने बाहर से अपने फ्लैट के लिए जा रहे थे, तभी अचानक ऊपर के फ्लोर से आकर एक गमला गिरा. गनीमत रही कुछ सेकेंड के अंतर से गमला दिनेश कुमार सिंह के सिर से नहीं टकराया और इस हादसे में दिनेश कुमार बच गए. तब से सोसाइटी के लोगों को जागरूक करने और अपनी सुरक्षा के नजरिये से यह घर से बाहर हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Sanjeevani Yojana: दिल्ली सरकार ने दी बुर्जुगों को संजीवनी, 60 साल के बाद नहीं करनी पड़ेगी इलाज खर्च की चिंता

बुजुर्ग दिनेश कुमार सिंह ने बताया वह पेशे से इंजीनियर थे और अब अपनी रिटायर जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपना इंश्योरेंस भी नहीं करवा रखा और वह पेंशनर भी नहीं है. अगर उनके साथ कोई हादसा हो जाता तो ऐसे में इलाज के लिए बड़े अस्पताल जाना पड़ता, जिसके लिए उनके पास पैसे नहीं है और उनकी जान को भी खतरा हो सकता था. ऐसे में सोसाइटी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ यह हादसा पेश आ सकता है.

इसके लिए उन्होंने अपने सोसाइटी के एओए के अध्यक्ष को भी सूचना दी थी, जिस पर उन्होंने लचर रवैया दिखाया. उनके दोबारा शिकायत करने पर उन्होंने समिति के ग्रुप में घटना से जुड़ा हुआ फोटो और जानकारी साझा करते हुए लोगों से गमले बाहर न रखने के लिए कहा. बावजूद इसके अभी भी सोसाइटी के लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. केवल गुलमोहर ही नहीं बाकी हाली सोसाइटी में भी गमले या भारी वस्तु को बालकनी में रखना प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. जिसको लेकर वह हेलमेट लगाकर अपना प्रतिरोध जाता रहे हैं. 

Input: Piyush Gaur

Read More
{}{}