trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02611810
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस की रिश्वतखोरी की बढ़ती घटनाएं, पहले भी पकड़े गए दो सिपाही

Ghaziabad: गाजियाबाद में अक्सर कोई न कोई घटना सामने आती ही रहती है. हाल ही में अंकुर विहार में दरोगा मुन्ना सागर को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. वहीं टीला मोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने गोकशी के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई.

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस की रिश्वतखोरी की बढ़ती घटनाएं, पहले भी पकड़े गए दो सिपाही
Zee Media Bureau|Updated: Jan 22, 2025, 10:31 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है , जहां अंकुर विहार में तैनात दरोगा मुन्ना सागर को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया.  दरोगा ने एक केस के निपटारे के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. मेरठ एंटी करप्शन टीम को इस बारे में शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसे आज मेरठ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएग.

रिश्वत का एक और मामला आया सामने
यह घटना लगभग 1 महीने पहले हुई थी. पुलिस की रिश्वतखोरी की एक और घटना के बाद सामने आई है, जब अंकुरबिहार एसीपी कोर्ट के दो सिपाही रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कमिश्नरेट सिस्टम और उसमें भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब और आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है. मोटरसाइकिल बेचकर उन्हें रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

गोकशी का मामला आया सामने 
वहीं गाजियाबाद में एक्सर ऐसी कोई न कोई घटना सामने आती ही रहती है.  बता दें कि गाजियाबाद में थाना टीला मोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने गोकशी के आरोप में शामिल बदमाशों के साथ मुठभेड़ की. मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास स्थित जंगलों में संदिग्ध ट्रक को घेर लिया, जिसमें गायों को चोरी कर गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था. जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- 32 साल से मुस्लिम प्रत्याशियों का सिक्का बरकरार, दीप्ति इंदौरा तोड़ पाएंगी रिकॉर्ड

बदमाशों के पास से मिले ये सामान
जवाबी कार्रवाई में मेरठ निवासी बदमाश परवेज के पैर में गोली लगी, जबकि 2 अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीछा कर फरार बदमाशों मेहताब और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है. घायल परवेज पर मेरठ, कुशीनगर और गाजियाबाद में कई गंभीर मामलों का हिसाब है. पुलिस ने बदमाशों के पास से गोकशी के औजार, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोका कारतूस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाला ट्रक भी बरामद किया है. अब पुलिस फरार बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

Read More
{}{}