trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02753539
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad Crime News: नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, मनचलों की ब्लैकमेलिंग के चलते छत से कूदी

Ghaziabad Crime News: युवती ने मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement
Ghaziabad Crime News: नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, मनचलों की ब्लैकमेलिंग के चलते छत से कूदी
Zee Media Bureau|Updated: May 11, 2025, 09:57 PM IST
Share

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके में एक नाबालिग युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. यह घटना परमहंस कॉलोनी में हुई, जहां युवती ने पड़ोसी की छत से छलांग लगाई. इस घटना में उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 

फोटो दिखाकर दे रहे थे ब्लैकमेल
17 वर्षीय छात्रा को दो युवक लगातार परेशान कर रहे थे. ये युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और उसकी फोटो-वीडियो दिखाकर उसे धमकी दे रहे थे. युवती ने जब इनसे मना किया, तो उन्होंने उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी. दोनों मनटलनों ने उसे फोटो वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने और यह घरवालों को दिखाने की बात कहकर नाबालिग युवती को धमकाने का प्रयास किया.

उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने छत से लगाई छलांग 
पीड़िता के भाई ने बताया कि एक युवक ने उसकी बहन की तस्वीरें खींच लीं. फिर एआई टेक्नोलॉजी से उन्हें एडिट किया. इन मनचलों के लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का फैसला किया. उसने पड़ोसी की छत से छलांग लगाई, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं. यह घटना न केवल युवती के लिए, बल्कि उसके परिवार के लिए भी एक बड़ा सदमा है.   

मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
युवती ने मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: चरखी दादरी के नेवी जवान का हुआ निधन, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

महिलाओं और नाबालिगों के प्रति बढ़ते अपराध
यह घटना समाज में महिलाओं और नाबालिगों के प्रति बढ़ते अपराधों का एक उदाहरण है. ऐसे मामलों में समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. 

Input: Piyush Gaur

Read More
{}{}