शामली: शामली जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 64021 को पलटाने की साजिश की गई थी. घटना देर रात की है जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर करीब 15 फुट लंबा लोहे का पाइप और 9 फुट लंबा सीमेंट का पाइप रख दिया. ट्रैक पर इस तरह का भारी मलबा देख ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रेन रुक गई और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई.
जानकारी के अनुसार ड्राइवर अगर कुछ सेकंड भी देर कर देते, तो ट्रेन पटरी से उतर सकती थी और बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही RPF और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई. ट्रैक से लोहे और सीमेंट के पाइप हटाने के बाद करीब एक घंटे बाद रेल सेवा दोबारा शुरू की गई. वहीं मौके से सटे बाग के ठेकेदार ताहिर ने बताया कि पुलिस ने उसके बेटे सावेज (निवासी गाजीपुर, थाना झिझाना) सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर नशेड़ी लोग आते हैं और ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पीते हैं. कई बार पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. खास बात यह है कि जहां यह साजिश रची गई, वहां से कुछ ही दूरी पर डायल 112 की गाड़ी खड़ी रहती है. ट्यूबवेल मालिक मौसम चौधरी और बाग ठेकेदार ताहिर ने भी कैमरे के सामने बताया कि यह इलाका अब असुरक्षित होता जा रहा है. रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. हालांकि कैमरे के सामने किसी भी बड़े अधिकारी ने बयान देने से इनकार कर दिया.
इनपुट- श्रवण शर्मा
ये भी पढ़िए- Rewari News: लोहे की रॉड से हत्या कर नहर में फेंका शव, हाथ-पैर मिले बंधे