trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02727154
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 2 की मौत और 7 घायल

गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां ईको और सेलेरियो कार के बीच भिड़ंत के बाद दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 2 की मौत और 7 घायल
Zee Media Bureau|Updated: Apr 22, 2025, 08:25 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां ईको और सेलेरियो कार के बीच भिड़ंत के बाद दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ईको का टायर पंचर होने के बाद सवारियों को उतारकर चालक टायर बदल रहा था, तभी पीछे से आ रही सेलेरियो कार ने मारी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो लोगों समेत एक कुत्ते की मौत हो गई. घटना के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

ईको सवार व्यक्ति ने बताया कि एक गाड़ी अमरोहा के जोया से दिल्ली के लिए आ रही थी. यहां एक टायर में से हवा निकल जाने के बाद टायर बदला जा रहा था, तभी पीछे से आ रही कार ने गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसमें एक चला रहे ड्राइवर और पास में बैठी हुई सवारी जलकर खाक हो गए. अन्य सवारियों को बचा लिया गया.

मौके पर फायर विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस बल में राहत कार्य शुरू करते हुए सब को गाड़ी से निकाल पंचायत नामी कार्रवाई शुरू की. वहीं गाड़ियों को NH-9 से हटा ट्रैफिक सुचारू किया गया.

ये भी पढ़ें: Haryana: चिलचिलाती गर्मी से 15 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी, इस दिन बारिश के आसार

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने हादसे को लेकर बताया कि करीब 1:32 के आसपास कंट्रोल पर ये सूचना प्राप्त हुई कि ABS कट इंजीनियरिंग कॉलेज स्टेप अप स्कूल के सामने दो गाड़ियों के बीच एक्सीडेंट हो गया, एक्सीडेंट की वजह से दोनों गाडियों में आग भी लग गई है. आग लगने से 08-09 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के तुरंत बाद थाने की टीम जब मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचने पर ईको गाड़ी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जब जा रही थी तो अचानक से एक टायर के पंक्चर हो जाने के कारण साइड में लगा के गाड़ी का टायर चेंज कर रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आती हुई सेलेरियो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिस कारण दोनों गाडियों में आग लग गई और ईको गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक अन्य महिला भी घायल हो गई. जब इन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अन्य बाकी सभी घायलों को आसपास के अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवा दिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Input: Piyush Gaur

Read More
{}{}