trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02694130
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: पासपोर्ट अधिकारी के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Ghaziabad News: दीपक चंद्रा 2018 से 2024 के बीच रीजनल पासपोर्ट कार्यालय में तैनात रहे. इस दौरान उनकी आय में 146.43 फीसद की वृद्धि देखी गई, जो कि संदेह उत्पन्न करती है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब उनकी गोपनीय शिकायत की गई, जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की.  

Advertisement
Ghaziabad News: पासपोर्ट अधिकारी के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, आय से अधिक संपत्ति का मामला
Zee News Desk|Updated: Mar 25, 2025, 09:09 PM IST
Share

Ghaziabad News: सीबीआई ने गाजियाबाद में सीनियर पासपोर्ट सुपरिटेंडेंट दीपक चंद्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. यह मामला उनके पासपोर्ट कार्यालय में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उठाया गया है. 

शिकायत के बाद सीबीआई ने शुरू की जांच 
दीपक चंद्रा 2018 से 2024 के बीच रीजनल पासपोर्ट कार्यालय में तैनात रहे. इस दौरान उनकी आय में 146.43 फीसद की वृद्धि देखी गई, जो कि संदेह उत्पन्न करती है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब उनकी गोपनीय शिकायत की गई, जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की.  

 पासपोर्ट सुपरिटेंडेंट के  आवास पर छापेमारी
सीबीआई ने दीपक चंद्रा के राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट पर सर्च किया है. अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए कहा है कि यह एक संवेदनशील मामला है. 

दीपक चंद्रा के खिलाफ भ्रष्टाचारी का आरोप
दीपक चंद्रा ने गाजियाबाद में पासपोर्ट अधीक्षक के पद पर रहते हुए 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 115 रुपये की आय अर्जित की. यह राशि उनकी वैध आय के स्रोतों से 85 लाख 06 हजार 900 रुपये अधिक है. 

पटना के मूल निवासी है दीपक चंद्रा
दीपक चंद्रा, जो कि बिहार के पटना के मूल निवासी हैं. उन्होंने 2015 में पासपोर्ट विभाग में सहायक अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने 30 जुलाई 2018 को अपने फ्लैट की बुकिंग राशि का भुगतान किया और नवंबर 2024 तक अपने बैंक खातों में पैसे जमा किए. यह मामला अब सीबीआई की जांच के दायरे में है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad में क्या नवरात्र में खुलेगी मीट की दुकान? जानें प्रशासन ने क्या कहा

Read More
{}{}