trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02728833
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकवादी को किया गिरफ्तार, 30 सालों से था फरार

 गुरुवार की रात, एटीएस की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. उन्होंने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकवादी को किया गिरफ्तार, 30 सालों से था फरार
Deepak Yadav|Updated: Apr 24, 2025, 10:01 PM IST
Share

Ghaziabad News: गुरुवार की रात, एटीएस की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. उन्होंने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था और मंगा पिछले 30 वर्षों से फरार चल रहा था. 

पहले 11 मार्च 1993 को हुआ था गिरफ्तार 
मंगत सिंह की गिरफ्तारी से पहले वह 11 मार्च 1993 को गिरफ्तार हुआ था. हालांकि, दो साल बाद जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से फरार हो गया. एटीएस के अनुसार मंगत सिंह मूल रूप से पंजाब के खतदिया का निवासी है और पिछले कुछ समय से गाजियाबाद के कविनगर में रह रहा था. 

ये भी पढ़ेंनोएडा-गाजियाबाद से चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, 2 ठग गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा

साहिबाबाद थाना में टाडा के तहत था मुकदमा दर्ज
मंगत सिंह के खिलाफ गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना में टाडा के तहत मुकदमा दर्ज था. वह जेल में था, लेकिन 16 अगस्त 1995 को उसे जमानत मिल गई. उसके भाई संगत सिंह, जो खालिस्तान कमांडो फोर्स का चीफ था, को पंजाब पुलिस ने 1990 में एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

गाजियाबाद में चार मुकदमे दर्ज
मंगत सिंह फरार होने के बाद से पेशी पर भी नहीं जा रहा था. पिछले साल, 12 दिसंबर को कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह काफी समय अमृतसर के खिलचियां इलाके में छिपा रहा था. गाजियाबाद में उसके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}