Ghaziabad Crime News: लोनी बार्डर थाना क्षेत्र स्थित बेहटा नहर रोड पर मंगलवार सुबह एक सूटकेस में महिला का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने सूटकेस देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि सूटकेस को कपड़े से लपेटा गया था. जब उसे खोला गया तो उसमें महिला का शव पड़ा था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. प्रारंभिक जांच के मुताबिक महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया. पुलिस शव के शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
5 किलोमीटर के दायरे में लगे CCTV कैमरे खंगाले
महिला के हाथों में कांच की चूड़ियां, मांग में सिंदूर और पैरों में बिछुए थे, जिससे महिला के विवाहित होने का अंदाजा लग गया था. पुलिस ने घटनास्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की. फुटेज में एक बाइक दिखाई दी, जिस पर दो युवक बैठे थे. पीछे बैठे युवक के पास वही हरा सूटकेस था, जो क्राइम स्पॉट पर मिला. बताया गया है कि शिव वाटिका कॉलोनी के सामने जहां शव मिला, वह दिल्ली बॉर्डर से 2 किलोमीटर दूर है. सीसीटीवी में युवक दिल्ली की ओर से ही आते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Encounter News: नजफगढ़ में मुठभेड़ के बाद काला जठेरी गैंग का शूटर गिरफ्तार
लोनी बार्डर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र मलिक ने बताया कि एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसका पंचनामा कर लिया गया है. पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम 72 घंटे बाद कराने का निर्णय लिया है. यदि तब तक पहचान नहीं हो पाई, तो शव का अंतिम संस्कार लावारिस मानते हुए किया जाएगा. महिला के कपड़े और अन्य सामान को सील कर दिया गया ताकि परिजन बाद में पहचान सकें.
जांच के लिए बनाई तीन टीम
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है. पहली टीम बागपत, दिल्ली और गाजियाबाद के थानों से गुम हुई महिलाओं की जानकारी इकट्ठा कर रही है. सभी जिलों को आवश्यक जानकारी भेजी गई है. दूसरी टीम दिल्ली और बागपत रूट पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. यह टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या कोई संदिग्ध गतिविधि दर्ज की गई है. तीसरी टीम मोबाइल टावर की रेंज में आने वाले नंबरों की जांच कर रही है. थाने की पुलिस टीम को यह भी पता लगाने का कार्य सौंपा गया है कि यह सूटकेस कहां से खरीदा गया है. बताया जा रहा है कि यह सूटकेस एक स्थानीय कंपनी का है और बिल्कुल नया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक हमारी प्राथमिकता महिला की पहचान करना है, जिसमें सर्विलांस टीम भी मदद कर रही है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!