trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02662869
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस का सख्त अभियान, शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई, 452 गिरफ्तार

Ghaziabad Police:  गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत  सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है. यह रोज  6:30 बजे से रात 10 बजे तक चलाया  जा रहा है. 

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस का सख्त अभियान, शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई, 452 गिरफ्तार
Akanchha Singh|Updated: Feb 27, 2025, 12:05 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर में एक सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है. यह अभियान रोज शाम 6:30 बजे से रात 10 बजे तक चलाया जा रहा है, जिसमें शराब ठेकों के आसपास, सड़क किनारे और गाड़ियों में शराब पीने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस ने लिया हिरासत 
पुलिस ने 26 फरवरी को एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की, जब शहर के अलग-अलग हिस्सों से 452 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे. इन व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से राहगीरों और आम जनों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया और बाद में उन्हें पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों को जानें से रोका, आतिशी ने किया विरोध

शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया अभियान 
यह अभियान पिछले कुछ दिनों से चलाया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखना है. पुलिस को स्थानीय निवासियों और राहगीरों से कई शिकायतें मिल रही थीं कि शाम होते ही शराबी लोगों का जमावड़ा शराब ठेकों के आसपास हो जाता है और वे शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाते हैं. इसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी और उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही थी. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने इस अभियान को लगातार जारी रखने की योजना बनाई है ताकि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

Read More
{}{}