trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02634477
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad Crime: 9 माह के बच्चे का अपहरणकर 1.5 लाख में बेचा , पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा

Crime News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां एक 9 माह के एक बच्चे के अपहरण का खुलासा हुआ है. इस मामला में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे को आरोपियों ने 1.5 लाख में बेचा था.

Advertisement
Ghaziabad Crime: 9 माह के बच्चे का अपहरणकर 1.5 लाख में बेचा , पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा
Zee Media Bureau|Updated: Feb 06, 2025, 03:39 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने 9 माह के एक बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मनोज, महावीर और हरवंश सिंह शामिल हैं. मनोज ने 9 माह के बच्चे को अपहरण करके उसे 80 हजार रुपये में महावीर को बेच दिया था और महावीर ने उसे डेढ़ लाख रुपये में हरवंश सिंह को बेच दिया. पुलिस ने हरवंश सिंह के घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया.

बच्चे की अपहरण की मिली सूचना
ACP वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि थाना वेव सिटी को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ था. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी(CCTV)  फुटेज और सीडीआर का इस्तेमाल किया, जिससे बच्चे को सकुशल बरामद किया जा सका. पुलिस ने अपहरणकर्ता मनोज को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से वह 5 हजार रुपये भी बरामद किए, जो उसने बच्चे को बेचने के बदले में प्राप्त किए थे.

इस मामले में पुलिस की मेहनत और तत्परता के कारण एक परिवार को फिर से खुशी मिली है. बच्चे के माता-पिता ने पुलिस की कोशिशों की सराहना करते हुए धन्यवाद कहा. इस घटनाक्रम से यह भी साफ हो गया कि पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से ही अपहरण जैसे जघन्य अपराध को रोकने में मदद मिलती है और अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सकती है. वेव सिटी पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. इस सफलता के बाद पुलिस ने एक बार फिर से यह संदेश दिया है कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकता और उन्हें कानून के शिकंजे में कसने में पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी.

Input- Piyush Gaur

 

Read More
{}{}