trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02607457
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad में आग का कहर, एक ही परिवार से 3 बच्चों और 1 महिला की दर्दनाक मौत

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के कंचन पार्क इलाके में एक मकान में आग लग गया, जिसके बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस आग लगने का कारण अभी पता कर रही है.

Advertisement
Ghaziabad में आग का कहर, एक ही परिवार से 3 बच्चों और 1 महिला की दर्दनाक मौत
Zee Media Bureau|Updated: Jan 19, 2025, 03:49 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र स्थित कंचन पार्क में एक मकान में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और 10 वर्ष से कम उम्र के 3 बच्चे शामिल हैं. इस हादसे के बाद से पूरे दहशत का माहौल बन गया है. 

आग लगने का कारण ये था? 
पुलिस और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. रात के समय मकान में आग लगी, जिससे परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए. घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 4 लोगों को हल्की चोटों के साथ झुलस गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मकान में सिलाई का काम होता था. वहां सिलाई मशीनें और कपड़े रखे हुए थे. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि कपड़े या मशीनों की वजह से आग फैली होगी. इस इलाके में घर-घर सिलाई का काम किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 55वां दिन, मेडिकल मदद लेने को तैयार

इतने लोग मरे
गाजियाबाद को इस बात सूचना सुबह 7 बजे के आस-पास मिली कि लोनी थाना क्षेत्र के एक मकान में आग लग गई है, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वहीं आग को बुझाने क बाद घर से 1 महिला औओर 3 बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान गुलबहार 32 वर्ष, जान मोहम्मद उम्र 9 साल, शान 8 वर्ष और जीशान 7 वर्ष के रूप में की गई है.    

Input- Piyush Gaur

Read More
{}{}