trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02698618
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद में पुलिस से मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, 2 घायल

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शनिवार तड़के आवास विकास के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी ACP सिद्धार्थ गौतम (लोनी) ने दी है.

Advertisement
Ghaziabad Encounter
Ghaziabad Encounter
Akanchha Singh|Updated: Mar 29, 2025, 11:28 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शनिवार तड़के आवास विकास के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.
पकड़े गए बदमाशों के नाम शिवम, परवेज, शानू और सनी हैं. इनके पास से 10 चोरी के मोबाइल, 2 अवैध तमंचे (.315 बोर), कारतूस और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई है. यह जानकारी ACP सिद्धार्थ गौतम (लोनी) ने दी है. ACP गौतम ने बताया कि 20 मार्च 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 संदिग्ध मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोगों को पकड़ा.

क्या है पूरा मामला? 
ACP गौतम के अनुसार, पूछताछ में इन्होंने अपना नाम परवेज, शहनवाज (शानू), शिवम और सनी बताया है. 26 मार्च की एक मोबाइल लूट की घटना के CCTV फुटेज दिखाने पर इन्होंने जुर्म कबूल किया. बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में फोन छीनने की वारदात करते हैं. लूटे गए फोन को एक जगह छुपाते हैं और फिर एक साथ कहीं भेज देते हैं. ACP गौतम ने बताया कि पुलिस इन्हें आवास विकास इलाके में पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गई, जहां इन्होंने छुपाए गए तमंचे निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया. जान से मारने की नीयत से गोली चलाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. 

ये भी पढ़ें- मलका गंज चौक पर दिल्ली जल बोर्ड का अधूरा काम, ट्रैफिक जाम से परेशान लोग

पुलिस कर रही जांच 
इसमें परवेज और शिवम के पैर में गोली लगी. दोनों को अस्पताल भेजा गया है. शानू और सनी को भी हिरासत में ले लिया गया है. इनके पास से 10 लूटे गए मोबाइल, 2 तमंचे, कारतूस और 2 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं हैं. 
एसीपी ने कहा कि ये शातिर अपराधी हैं. इनके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. दिल्ली-एनसीआर में ये फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पूछताछ जारी है.

Read More
{}{}