Hindon Airport: पटना से गाजियाबाद पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्रियों के सामान न मिलने से हंगामा होने का मामला सामने आया है. यह घटना हिंडन एयरपोर्ट पर हुई, जहां यात्रियों ने 24 घंटे बाद भी अपने लगेज न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की.
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर कल पटना से आई फ्लाइट में लगभग 180 यात्री सवार थे. इनमें से अधिकांश के सामान नहीं मिल पाए, जिससे यात्री खासे परेशान हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मामले में तकनीकी खामी की बात कही है और स्टाफ इस पर जांच कर रहा है.
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत की. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को बिना सामान के ही उनके गंतव्य तक रवाना किया, लेकिन यात्री अब भी एयरपोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अभी तक कोई संतोषजनक जवाब एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से नहीं मिला है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों की शिकायत पर अफसोस जताया है और जल्दी समाधान का आश्वासन दिया है. यात्रियों में से कई ऐसे हैं जिनके साथ कीमती सामान था, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से शुरू होगा बारिश और आंधी-तूफान का दौर
इस घटना ने एयरलाइन सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की देखभाल को प्राथमिकता देनी चाहिए. एयर इंडिया एक्सप्रेस को इस मामले में जल्दी और प्रभावी समाधान निकालने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!