Hindon River: गाजियाबाद की तस्वीर जल्द ही बदल सकती है. यहां से होकर बहने वाली हिंडन नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी जोरों पर है. रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चलता है, तो गाजियाबाद में भी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तरह एक खूबसूरत जगह तैयार हो जाएगी. जहां लोग घूमने, सैर करने और समय बिताने आ सकेंगे. गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और स्थानीय विधायक संजीव शर्मा इस योजना को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. सांसद अतुल गर्ग ने इस प्रोजेक्ट को लेकर प्लानिंग और खर्च का ब्योरा मांगा था, जिसकी रिपोर्ट अब सिंचाई विभाग ने सौंप दी है.
केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे खर्च
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से आधा पैसा मिल सकता है. बाकी खर्च का इंतजाम उत्तर प्रदेश सरकार और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से लोन लेकर किया जाएगा. साथ ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) भी इस योजना में कुछ हिस्सा देगा. विधायक संजीव शर्मा ने भी यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्रालय से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर होगा विकास
इस योजना के तहत करहेड़ा पुल से लेकर हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक दोनों ओर रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा. इसके अलावा पास की हरनंदी नदी का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. रिवर फ्रंट पर बोटिंग, बच्चों के लिए पार्क, पार्किंग की सुविधा, म्यूजिकल फाउंटेन और हरे-भरे पेड़-पौधे लगाने की योजना है. इससे शहर को एक नया लुक मिलेगा और लोगों को सुकून की एक जगह मिलेगी. हालांकि अभी इस योजना पर अंतिम फैसला सिंचाई विभाग द्वारा DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) और अनुमानित खर्च तय होने के बाद ही लिया जाएगा. अगर योजना मंजूर होती है, तो गाजियाबाद में पर्यटन और जीवनशैली दोनों को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़िए- दिल्ली में अलर्ट के बाद भी नहीं हो रही बारिश, जानें आज को लेकर क्या है अपडेट