trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02820349
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: क्लब में ठगी का खेल, लड़की ने खोली पोल, बोली- नौकरी छोड़ी तो पिटवाया

Ghaziabad: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां डेटिंग एप के माध्यम से पहले दोस्ती करने और उसके बाद क्लब और बार में बुलाकर भारी बिल बनाकर ठगी के मामले का खुलासा हुआ है. एक युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने अपनी नौकरी छोड़ी तब क्लब संचालकों ने अपने साथियों द्वारा उसकी पिटाई करवा दी

Advertisement
Ghaziabad News: क्लब में ठगी का खेल, लड़की ने खोली पोल, बोली- नौकरी छोड़ी तो पिटवाया
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 05:04 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद में डेटिंग एप के माध्यम से पहले दोस्ती करने और उसके बाद क्लब और बार में बुलाकर भारी बिल बनाकर ठगी के मामले पहले कई बार सामने आए हैं. ऐसे में गाजियाबाद के पोश इलाके RDC में स्थित क्लब और बीयर बार पर उसमें काम करने की बात कहते एक युवती द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें क्लब द्वारा इस तरीके की ठगी के घटनाओं को अंजाम देने और डेटिंग एप के माध्यम से बुलाकर युवकों को ठगने की बात कही गई है. युवती द्वारा कहा गया है कि जब उसने अपनी नौकरी छोड़ी तब क्लब संचालकों ने अपने साथियों द्वारा उसकी पिटाई करवा दी.

पुलिस को दी शिकायत 
इसके बाद लड़की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंची और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों से मदद मांगी. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरीके के क्लब में लड़कों को बुलाया जाता है और वहां भारी भरकम बिल बनाकर उन्हें डरा धमका कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ऐसे एक क्लब नहीं कई क्लब हैं, जिनके द्वारा इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे ही एक क्लब में काम करने वाली लड़की द्वारा अपने साथ मारपीट करने की शिकायत को लेकर उनके पास आया गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

ये भी पढ़ें- सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ग्रामीणों ने की विजिलेंस जांच की मांग

वहीं पीड़िता भी क्लब में काम करने की बात करते हुए वहां के भारी भरकम बिल बनाकर उनके साथ ठगी की बात को कह रही है. युवती ने बताया उसके मां-बाप नहीं है और वह 17 साल की है. ऐसे में उसे काम की तलाश थी जिसके बाद उसे एक क्लब में अच्छी सैलरी देने की बात कह कर रख लिया गया. बाद में वहां डेटिंग एप के सहारे युवकों को फसाकर क्लब में बुलाया जाता और उनका भारी भरकम बिल बना दिया जाता. इसके बाद डरा धमका कर उनसे बिल की वसूली की जाती, जिससे परेशान होकर जब उसने नौकरी छोड़ने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने क्लब के बाहर प्रदर्शन का भी आवाहन कर दिया.

Input- Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}