Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच ऐसा बवाल मच गया, जहां गांव की गलियां रणभूमि बन गईं. शुरुआत तो बस सोशल मीडिया की कुछ तीखी चैट से हुई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में ये गालियां पत्थरों की शक्ल में आसमान से बरसने लगीं.
सड़कों पर चारों और पत्थरबाजी से मच गई चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार मामला गांव के दो युवकों के बीच हुई चैटिंग का है, जिसमें गाली-गलौज के बाद ताव में आकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग इकट्ठा हो गए और फिर शुरू हुआ पथराव का तांडव. सड़क पर चारों ओर पत्थरबाजी से चीख-पुकार मच गई, इस झड़प में 4 लोग रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: जलभराव से मर्सिडीज हुई खराब,कारोबारी ने नगर निगम को नोटिस भेजकर मांगी 5 लाख की भरपाई
11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मसूरी थाने में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ मारपीट और शांति भंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है और 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!