Ghaziabad News: गाजियाबाद सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के 50 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ वहां डाटा सेंटर का शिलान्यास भी किया. योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बातचीत कर यहां चलाई जा रही योजना की समीक्षा के बारे में जानकारी ली. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गाजियाबाद, जो कभी अपराध और अराजकता के लिए जाना जाता था. अब तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि रैपिड रेल, एयरपोर्ट, मेट्रो और एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं ने शहर को नई दिशा दी है. मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद को "विकास का नया चेहरा" करार दिया.
लोगों को एक जगह मिल सकेगी सुविधा
उन्होंने बताया कि शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए मियावाकी तकनीक से पौधारोपण किया जा रहा है. साथ ही हिंडन नदी के पुनरुद्धार और स्वच्छता पर काम तेजी से किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाजियाबाद के समग्र विकास के लिए खोड़ा, लोनी और मुरादनगर की नगरपालिका क्षेत्रों को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल करने पर गंभीरता से विचार किया जाए. बेहतर प्रशासन और कानून व्यवस्था के लिए सीएम ने एक छत के नीचे पुलिस कमिश्नरेट और अलग-अलग सरकारी विभागों के कार्यालयों को लाने का सुझाव दिया. इससे जनता को सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ACB का नाम बदला, अब इस नाम से जानी जाएगी जांच एजेंसी
सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से आग्रह किया कि BCCI द्वारा प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण और देखरेख स्थानीय प्राधिकरण द्वारा की जाए. इसके अलावा उत्तरांचल, पूर्वांचल और कैलाश मानसरोवर भवनों को आम लोगों के लिए खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही गई. सीएम ने बताया कि जल्द ही दूधेश्वरनाथ मंदिर गलियारा परियोजना पूरी कर ली जाएगी. साथ ही उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए विशेष किट की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा पर रवाना कर पा रहे हैं.
Input- Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!