trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02797138
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: लोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से मची दहशत, बदमाशों के आपसी विवाद में महिला हुई घायल

UP Loni Firing: गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में देर रात ईदगाह के पास विकास नगर कॉलोनी उसे समय फायरिंग की आवाज से गूंज उठी तब तीन मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.

Advertisement
Ghaziabad News: लोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से मची दहशत, बदमाशों के आपसी विवाद में महिला हुई घायल
Ghaziabad News: लोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से मची दहशत, बदमाशों के आपसी विवाद में महिला हुई घायल
Zee News Desk|Updated: Jun 12, 2025, 10:38 AM IST
Share

Loni News: गाजियाबाद के लोनी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रात के सन्नाटे को गोलियों की आवाज ने चीर दिया. यह खौफनाक घटना ईदगाह के पास विकास नगर कॉलोनी की है, जहां तीन मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की. गोलीबारी के बीच वहां से गुजर रही एक महिला को गोली लग गई, जो अपने रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रही थी.

घटना लोनी थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे साफ है कि बदमाशों को कानून का कोई डर नहीं रहा. महिला के कूल्हे पर गोली लगने से वह घायल हो गई. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई और लोग घरों में दुबक गए. बताया जा रहा है कि यह सारा विवाद महज 25,000 रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ. दिल्ली निवासी नसीम नामक व्यक्ति ने शाहबाज और सलीम को विवाद सुलझाने के लिए ईदगाह के पास बुलाया था. लेकिन बात सुलझने के बजाय और बिगड़ गई और दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हो गई.

गनीमत रही कि कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, कुछ आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की हैं और फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं. घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. महिला के बेटे ने बताया कि उनकी मां तो बस रिश्तेदारी से लौट रही थीं, उन्हें क्या पता था कि रास्ते में मौत से सामना हो जाएगा. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा और डर है. उनका कहना है कि अगर पुलिस की गश्त सक्रिय होती तो इस तरह की घटना नहीं होती.

इनपुट- पीयूष गौड़

ये भी पढ़िए-  Quiz Q&A: दिल्ली में कुल कितने स्लम एरिया है?

Read More
{}{}