trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02857834
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद में रात में दिखे ड्रोन, लोगों में दहशत, ग्रामीणों ने किया ये दावा

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कई गांव में ग्रामीणों को आसमान से गांव के ऊपर चक्कर लगा रहे अज्ञात ड्रोन का डर सता रहा है. क्योंकि एक के बाद एक गांव में रात के समय आसमान में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में रात में दिखे ड्रोन, लोगों में दहशत, ग्रामीणों ने किया ये दावा
Deepak Yadav|Updated: Jul 28, 2025, 07:23 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कई गांव में ग्रामीणों को आसमान से गांव के ऊपर चक्कर लगा रहे अज्ञात ड्रोन का डर सता रहा है. क्योंकि एक के बाद एक गांव में रात के समय आसमान में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं. 

क्या रेकी करने के लिए किया जा रहा ड्रोन का इस्तेमाल
ग्रामीणों का मानना है कि ये ड्रोन चोरों द्वारा रेकी करने के लिए उपयोग किए जा रहे हैं. इस डर के चलते, ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. कुम्हेड़ा समेत छह गांवों के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं. उनका दावा है कि पिछले एक सप्ताह से ड्रोन लगातार उड़ते दिखाई दे रहे हैं. गांव वालों का यह भी कहना है कि जहां ड्रोन उड़ने दिखाई देते हैं वहां कई जगह से चोरी मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में वह अपने गांव की रखवाली के लिए खुद पहरा दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंएक बार फिर बजेगा सायरन और थमेगी दिल्ली, होगी मॉक ड्रिल, जानें किस दिन क्या होगा

गांव के लोग देर रात जागकर दे रहे पहरा
गांव के बुजुर्ग, युवा, बच्चे सभी देर रात तक जगह रहकर पहरा दे रहे हैं. वही बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना भी बंद हो गया है .कहीं न कहीं अज्ञात ड्रोन की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है. वहीं पुलिस के पास ही लगातार सूचना मिल रही है पर मौके पर कुछ नहीं मिला. पुलिस सूचना के आधार पर जानकारी जुटा रही है और कार्रवाई की बात कर रही है. इस मुद्दे पर एसीपी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}