trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02862237
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: भारी बारिश के बाद बिल्डिंग बेसमेंट के पास सड़क धंसी, दो कारें गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त

Ghaziabad Accident: क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में बुधवार रात को तेज बारिश के बाद हालात बेकाबू हो गए. निर्माणाधीन बेसमेंट के पास कई फुट लंबी और चौड़ी सड़क जलभराव की वजह से कट गई. गुरुवार सुबह बड़े से गड्ढे में गिरी दो कारों को जेसीबी की मदद से निकाला गया.

Advertisement
Ghaziabad News: भारी बारिश के बाद बिल्डिंग बेसमेंट के पास सड़क धंसी, दो कारें गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त
Deepak Yadav|Updated: Jul 31, 2025, 02:08 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के अंसल बिल्डर की निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास की सड़क बीती देर रात तेज बारिश के चलते धंस गई और बड़ा गड्ढा बन गया. कई मीटर बड़ा और लंबा गड्ढा यहां बन गया और यहां जमीन गहराई तक धंस गई. इससे यहां लोग भी दहशत में आ गए. यहां सर्विस रोड किनारे पार्क की गई दो कारें भी गड्ढे में गिर गईं, जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया.

जानकारी के अनुसार अंसल बिल्डर के प्रोजेक्ट एक्वा पॉलिस टाउनशिप में यहां एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था, जिसके बेसमेंट का काम चल रहा था. लेकिन बीते लंबे समय यहां काम रुका हुआ है. देर रात हुई भारी बारिश के चलते बेसमेंट के करीब और पास की सर्विस रोड पर मिट्टी के कटाव हो गया और एक बड़ा गड्ढा बन गया. पास खड़ी दो कारें गड्ढे में गिर गईं. गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था. 

ये भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में कई स्कूलों पर एक्शन की तैयारी, शिक्षा विभाग ने भेजे नोटिस

वही सोसायटी के रहने वाले लोगों ने बताया, देर रात से बारिश होने के कारण यहां पानी भरने लगा. इसके बाद सीवरलाइन ओव फ्लो करने लगी. वहीं नाले का पानी भी आने लगा. लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया पर कोई मदद न मिलने के कारण खुद ही गाड़ी निकालने का प्रयास करते रहे पर गाड़ी नहीं निकल पाई. सुबह क्रेन को बुलाकर गाड़ी को निकाला गया. अंसल सुशांत एक्वापोलिस सोसायटी का मामला एनसीएलटी में विचाराधीन है. ऐसे में मेंटेनेंस का कार्य आईआरपी द्वारा किया जा रहा है. मेंटेनेंस के नाम पर यहां कुछ नहीं किया जा रहा है. सभी संस्थाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए यहां चार गाड़ी गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

वहीं प्राधिकरण के तरफ से पहुंचे सहायक अभियंता पीयूष कुमार सिंह ने बताया देर रात से तेज बारिश के कारण सीवर ओवरफ्लो और नाले के पानी के बैक आने के कारण यहां कटान हुआ है, जिसको जल्दी से जल्दी रुकवाने के प्रयास किया जा रहे हैं. ऐसे में गलती किसकी है यह भी जांच की जा रही है. जरूरत पड़ी तो आसपास के जगह को खाली कराया जाएगा.
Input: Piyush Gaur

Read More
{}{}