trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02835142
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद में देर रात एनकाउंटर, 50 हजार के इनामी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था.

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में देर रात एनकाउंटर, 50 हजार के इनामी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Jul 11, 2025, 09:46 AM IST
Share

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था. यह सभी आरोपी जयपुरिया मॉल के सामने स्थित घड़ी शोरूम साई क्रिएशन में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे.

गिरफ्तारी की कार्रवाई स्वाट टीम, अपराध शाखा और इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिण्डन बैराज के पास की गई. सूचना मिली थी कि ये आरोपी दोबारा चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम ने जब मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी दीपक कुमार (37) और सिराज मियां (47) घायल हो गए. तीसरा आरोपी करन कुमार (26) मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंदिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, यहां बनेगा 20 KM एलिवेटेड कॉरिडोर

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और चोरी की गई एक महंगी घड़ी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं और गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में शोरूम और दुकानों में चोरी करते थे. गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार पर पहले से इंदिरापुरम थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य साथियों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}