Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था. यह सभी आरोपी जयपुरिया मॉल के सामने स्थित घड़ी शोरूम साई क्रिएशन में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे.
गिरफ्तारी की कार्रवाई स्वाट टीम, अपराध शाखा और इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिण्डन बैराज के पास की गई. सूचना मिली थी कि ये आरोपी दोबारा चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम ने जब मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी दीपक कुमार (37) और सिराज मियां (47) घायल हो गए. तीसरा आरोपी करन कुमार (26) मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, यहां बनेगा 20 KM एलिवेटेड कॉरिडोर
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और चोरी की गई एक महंगी घड़ी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं और गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में शोरूम और दुकानों में चोरी करते थे. गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार पर पहले से इंदिरापुरम थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य साथियों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.