trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02788488
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद की कचहरी में जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

Fake Documents: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के सहारे जेल में बंद अपराधियों की जमानत कराते थे. अब तक इस गिरोह ने 600 से 700 फर्जी जमानतें कर चुके हैं.

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद की कचहरी में जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,  7 गिरफ्तार
Akanchha Singh|Updated: Jun 05, 2025, 05:13 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद की कचहरी में बैठकर कानून को ठेंगा दिखाने वाले एक पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. ये लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे जेल में बंद अपराधियों की जमानत कराते थे, जिसमें नाम, पहचान और पते सब नकली होते थे. क्राइम ब्रांच और थाना कविनगर पुलिस ने मिलकर इस गैंग के 7 सदस्यों को धर दबोचा है. इनके पास से 21 नकली आधार कार्ड, 18 फर्जी खतौनियां, थानों की 10 नकली मोहरें, रसीदी टिकट, बेल बॉन्ड और एक लैपटॉप बरामद किए गए हैं.

गैंग में सब थे अनपढ़
इस गैंग का तरीका बेहद शातिर था. पहले ये लोग किसी असली जमीन के खतौनी दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड करते फिर उस पते से एक फर्जी व्यक्ति के नाम आधार कार्ड बनवाते. उस पर फर्जी फोटो लगती, CSC जन सेवा केंद्र की नकली मोहर लगती और फिर वो बन जाता एक नकली जमानती. थानों तक फाइल पहुंचने से पहले ही ये खुद मोहरें लगाकर दस्तावेजों को थाना सत्यापित दिखाते और अदालत में जमा कर देते. वहीं पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस गिरोह में कोई 8वीं पास है, कोई 5वीं, कोई अनपढ़. विकास उर्फ सम्राट, जो खुद LLB कर रहा है, इस गिरोह का टेक एक्सपर्ट था. वहीं खतौनियां निकालता, आधार बनाता और नकली डॉक्युमेंट्स की पूरी फैक्ट्री चलाता था. 

ये भी पढ़ें- Delhi: साकेत कोर्ट में कैदी का मर्डर, दो कैदियों ने तीसरे को बुरी तरह मारा, हुई मौत

इकने फर्जी करवा चुके हैं जमानत
गिरोह में कई पुराने अपराधी भी हैं, जो खुद पहले जेल जा चुके हैं और फिर वहां से बाहर निकलते ही ये धंधा शुरू कर दिया. 20-30 हजार की जमानत पर 5-7 हजार की कमाई होती थी. 30 से 50000 की जमानत पर 7 से ₹10000 की कमाई होती थी. गिरोह अब तक 600 से 700 फर्जी जमानतें कर चुके हैं. पुलिस को अभी और भी सदस्यों की तलाश है. पूरे रैकेट में महिलाएं, वकीलों के सहयोगी और पुराने बेल करवाने वाले शामिल हैं, जिन्हें जमानत नहीं मिलती थी या जो जमानत लेकर फरार होना चाहते थे. उनके लिए ये गिरोह एक सर्विस बन चुका था, लेकिन अब ये खेल खत्म होने की कगार पर है.

Input- Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}